मेष राशि- यदि पहले किसी से
उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकता है.


वृषभ राशि- किसी मकान या
दुकान की खरीदारी करते समय माता-पिता से सलाह करके जाएं.


मिथुन राशि- आपको किसी नए
काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा.


कर्क राशि- आप अपने से ज्यादा
औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे.


सिंह राशि- कार्यक्षेत्र में कोई
गलती होने के कारण अधिकारियों से डांट पड़ सकती है.


कन्या राशि- माता-पिता से आप
मन में चल रही कुछ बातों को लेकर बातचीत कर सकते हैं.


तुला राशि- आपका कोई काम
समय से पूरा ना होने के कारण आपको समस्या होगी.


वृश्चिक राशि- किसी कानूनी
मामले में भी आज आपको जीत मिलती दिख रही है.


धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आज
आपको मनपसंद काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे.


मकर राशि- परिवार में लोग
आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे.


कुंभ राशि- नौकरी में कार्यरत
लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है.


मीन राशि- आपने पहले किसी को
धन उधार दिया था, तो वो धन वापस मिल सकता है.