मेष राशि- आप अपने परिजनों के
साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे.


वृषभ राशि- लेनदेन से संबंधित
किसी मामले में आप बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें.


मिथुन राशि- आपको एक से
अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी.


कर्क राशि- अपने स्वास्थ्य में
चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा.


सिंह राशि- व्यवसाय में आप
कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें.


कन्या राशि- अधिकारियों से
सलाह करके ही कुछ कामों में आगे बढ़ना बेहतर रहेगा.


तुला राशि- आप बुद्धि व विवेक
से बहुत कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक कमी थी.


वृश्चिक राशि- आप अपने जरूरी
कामों में ढील ना दे, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है.


धनु राशि- जीवनसाथी का
सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.


मकर राशि- आपको आज कोई
खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


कुंभ राशि- विद्यार्थियों को कुछ
नया सीखने का मौका मिलेगा.


मीन राशि- कार्यक्षेत्र में आपको
अच्छे लाभ के अवसर हाथ लगेंगे.