मेष राशि- कार्यक्षेत्र की कोई
जरूरी जानकारियां लीक ना होने दें.


वृषभ राशि- संतान पक्ष की ओर
से आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


मिथुन राशि- आपको कोई
हर्षवर्धन सूचना सुनने को मिल सकती है.


कर्क राशि- आपकी किसी पुराने
मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी.


सिंह राशि- आपको किसी नए
काम में निवेश करने से बचना होगा.


कन्या राशि- कोई काम आप
माता-पिता के आशीर्वाद से शुरू कर सकते हैं.


तुला राशि- रुका हुआ धन
मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.


वृश्चिक राशि- व्यापार कर रहे
लोगों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा.


धनु राशि- अपने कार्य पर
पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरे हो पाएंगे.


मकर राशि- संतान की संगति
की ओर आप विशेष ध्यान दें.


कुंभ राशि- घूमने फिरने के
दौरान आपको जानकारी प्राप्त हो सकती है.


मीन राशि- दोस्तों के साथ
आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.