मेष राशि- आपको अपने आवश्यक कामों में ढील देने से बचना होगा.



वृषभ राशि- आपको किसी महत्वपूर्ण जानकारी को लीक नही होने देना है.



मिथुन राशि- आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है.



कर्क राशि- अपने अधिकारियों की वजह से बेवजह डांट खानी पड़ सकती है.



सिंह राशि- खर्चों पर नियंत्रण बनाने की कोशिश करें, तभी उन्हें कम कर सकेंगे.



कन्या राशि- आपको अपने कामों में काफी मेहनत करनी होगी.



तुला राशि- आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं.



वृश्चिक राशि- भविष्य की योजनाओ में निवेश करने का भी आप पूरा मन बनाएंगे.



धनु राशि- परिवार में चल रही समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी.



मकर राशि- आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से आज सलाह लेनी पड़ सकती है.



कुंभ राशि- माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.



मीन राशि- आपका दिन धन संबन्धित मामले में लाभदायक रहने वाला है.