मेष राशि: धन की हानि का योग बना हुआ है. मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. गलत संगत से बचें. आज दिल और दिमाग का सही संतुलन बनाएं.

वृषभ राशि: सेहत का ध्यान रखें. गलत जीवनशैली परेशानी पैदा कर सकती है. जीवनसाथी की सलाह आज आपको किसी बड़ी मुसीबत बचाएगी.

मिथुन राशि: मित्रों के साथ टाइम स्पेंड करने का अच्छा अवसर मिलेगा. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि पैदा होगी. लव पाटर्नर को खुश रखने में सफल रहेंगे.

कर्क राशि: धन की बचत करें. वाहन आदि खरीदने का योग बना है. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. व्यस्तताओं के कारण कम समय निकाल पाएगें.

सिंह राशि: नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अच्छा है. धन की कमी परेशान कर सकती है. धैर्य बनाए रखें, लोभ न करें.

कन्या राशि: जीवन में सच्चे और अच्छे मित्र किसी उपहार से कम नहीं होते हैं. आज मित्रों का सहयोग आपके लिए लाभकारी होने जा रहा है.

तुला राशि: व्यापार लाभ के लिए आज अधिक परिश्रम करना होगा. रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, प्रयास करें, झूठ बोलने से बचें.

वृश्चिक राशि: आज वादा करें तो उसे निभाएं भी, नहीं तो आपकी छवि पर इसका असर देखने को मिलेगा. लव पार्टनर को नाराज न करें. दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे.

धनु राशि: जॉब और करियर की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है. प्रयासों में सफलता मिल सकती है, धैर्य बनाए रखें. धन का व्यय सोच समझ कर करें.

मकर राशि: शनिवार का दिन है, शनि आपकी राशि के स्वामी भी हैं. लाभ मिलने की स्थिति बनी है. व्यापार में लाभ होने की संभावना बनी है.

कुंभ राशि: यदि किसी पुराने रोग से पीड़ित हैं तो उस पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं, आय में वृद्धि होगी.

मीन राशि: चोट लगने का योग बना हुआ है. वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें. धन की कमी के कारण कुछ कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं.