मेष राशि- चालाक और स्वार्थी किस्म के लोगों से सावधान रहें. ये धोखा दे सकते हैं.
वृष राशि- मदद करते समय अच्छे ढंग से सोच विचार कर लें. जल्दबाजी में फैसला गलत हो सकता है.
मिथुन राशि- मित्र के मामले में आज मध्यस्थता करना पड़ सकती है. नई चुनौतियां आ सकती है.
कर्क राशि- धन लाभ हो सकता है. आज बिजनेस को लेकर यात्रा कर सकते हैं.
सिंह राशि- पद का गलत प्रयोग न करें आज मन अशांत रहेगा. अपने सहयोगियों को परेशान न करें.
कन्या राशि- धन की कमी से महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते हैं. सोच समझ कर व्यय करें.
तुला राशि- जॉब में कुछ परेशानी आ सकती है. बॉस की डांट भी पड़ सकती है. सतर्क रहें.
वृश्चिक राशि- वादा करें तो वाद निभाएं. आज लव लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि- सड़क पर देखभाल कर चलें, आज हादसा हो सकता है. दूसरों की मदद लेने का योग बना है.
मकर राशि- परिश्रम करें और लक्ष्य को पाने का प्रयास करें. ऑफिस में तनाव की स्थिति रहेगी.
कुंभ राशि- आज आप बेहद व्यस्त रहेंगे. व्यर्थ की भागदौड़ भी रहेगी, धैर्य बनाए रखें.
मीन राशि- अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है. बड़े भाई-बहनों और उच्च पदों पर बैठे लोगों से हेल्प मिलेगी.