मेष राशि- आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें.

वृषभ राशि- सेहत संबंधित समस्या से कुछ हद तक आपको राहत महसुस होगी.

मिथुन राशि- वर्कस्पेस पर बॉस के मुंह से आपके
कार्य की तारिफ होगी.


कर्क राशि- फैमिली में हो रहे मतभेद को आप धैर्य पूर्वक हल करने के प्रयास में लगे रहेंगे.

सिंह राशि- क्रोध और बर्ताव पर नियंत्रण रखना होगा तब ही आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे.

कन्या राशि- बुजुर्गों का आशिर्वाद आप पर बना रहेगा.

तुला राशि- पेरेंट्स के साथ आपके रिलेशन मधुर होंगे.

वृश्चिक राशि- वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को लेकर अर्लट हो जाएं.

धनु राशि- आपको अपने मन और मांइड पर कंट्रोल रखना होगा.

मकर राशि- सांझेदारी के व्यापार में कोर्ट कचहरी मामलें आपके पक्ष में आने से आपकी चिंता में कमी आएगी.

कुंभ राशि- स्कीन डिज़िज आपकी परेशानी का कारण बन सकती है.

मीन राशि-फैमिली में किसी बात को लेकर आप आपको अपने अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा.