मेष राशि- मंगल आपकी राशि के स्वामी हैं. आज चोट लग सकती है. क्रोध से बचें.
वृष राशि- साहस में वृद्धि होगी. भूमि, मकान आदि लेने का योग बना हुआ है, अहंकार से बचें.
मिथुन राशि- किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आज आपके लव रिलेशनशिप में दिक्कत आ सकती है.
कर्क राशि- धन लाभ होगा. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. मां की तरफ से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है.
सिंह राशि- शत्रुओं से होशियार रहें. आपकी छवि पर दाग लग सकता है. धन का लोभ न करें.
कन्या राशि- ऑफिस में आपके के लिए तालियां बज सकती हैं. आज आपके काम की सराहना होगी.
तुला राशि- बिजनेस में लाभ के लिए आज लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है.
वृश्चिक राशि- दूसरों की निंदा करने से बचें. आज कोई इसक गलत लाभ उठा सकता है.
धनु राशि- विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. नए कारोबार की नींव रख सकते हैं.
मकर राशि- जो लोग आपको पसंद नहीं करते हैं. उनसे दूर रहें, ये कितना ही लालच, ऑफर दें, दूर रहें.
कुंभ राशि- पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. जिन्हें कर्ज दिया है, वे वापिस करने में आनाकानी करेंगे.
मीन राशि- जॉब को लेकर आ रही दिक्कत दूर होगी. अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है.