मेष राशि: आज धन लाभ की स्थिति बन सकती है. कार्यों में सफलता का योग बना हुआ है. क्रोध और अहंकार से बचें.

वृषभ राशि: चंद्रमा आज आपकी राशि में मौजूद हैं. राहु और चंद्रमा की युति कार्यों में बाधा और परेशानी दे सकती है.

मिथुन राशि: जल्दबाजी की स्थिति से बचना होगा. आज अति उत्साह में बनने वाले कार्य, बिगड़ भी सकते हैं.

कर्क राशि: धन के लेन देन में सावधानी करतें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.

सिंह राशि: खुशी का समाचार मिल सकता है. आलस का त्याग करें और लक्ष्य पर फोकास करें.

कन्या राशि: सेहत के मामले में सावधानी बरतें. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है.

तुला राशि: झूठ बोलकर धन प्राप्त करने की कोशिश न करें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. सर्तक रहें.

वृश्चिक राशि: कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए आज आपको अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है.

धनु राशि: ऑफिस के कार्यों में बिजी रहेंगे. कर्ज देने की स्थिति से बचें. धन फंस सकता है.

मकर राशि: प्रसन्न रहेंगे. रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. प्रमोशन की स्थिति बन सकती है.

कुंभ राशि: चालक किस्म के लोगों से सावधान रहें. खानपान पर उचित ध्यान दें.

मीन राशि: पुराना रोग परेशान कर सकता है. प्रतिभा से दूसरों को प्रभावित करेंगे और लाभ हासिल करेंगे.