मेष राशि- थकान और आलस्य ज्यादा होने से सेहत में सुधार कम देखने को मिलेगा.

वृषभ राशि- पेट दर्द से भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है. भोजन में सावधानी रखें.

मिथुन राशि- ऑफिस में आप कार्य में इतने मग्न न हो जाए कि डाटा सेव करना ही भूल जाएं.

कर्क राशि- रिलेशनशिप से किसी पुराने वाद-विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी.

सिंह राशि- कार्यस्थल पर को-वर्कर्स के लीव पर होने से सारे कार्य आपको करने पड़ सकते है.

कन्या राशि- टिचर और पेरेंट्स से अध्ययन में सहायता मिलने सफलता की और बढ़ेंगे.

तुला राशि- कार्यस्थल पर खर्चा करने के मौके पर कंजूसी करने से आपको ही परेशानी होगी.

वृश्चिक राशि- एम्प्लाइज चुनावी माहोल को लेकर कई तरह की जिम्मेदारियों में आप व्यस्त रहेंगे.

धनु राशि- स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जरूरी चेकअप करवाते रहें.

मकर राशि- पेट संबंधी रोग हो सकते हैं. मसालेदार भोजन करने से बचने की कोशिश करें.

कुंभ राशि- बेहतर परिणाम को लेकर स्टूडेंट्स पर पेरेंट्स का प्रेशर रहेगा.

मीन राशि- इंजीनियरिंग में अध्ययन करने वालो के लिए दिन सामान्य कहा जा सकता है.