गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी की मांग बढ़ जाती है

देश के कई इलाकों में एसी लायक गर्मी हो गई है

एयर कंडीशनर के लंबे इस्तेमाल से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है

AC खरीदते वक्त बिजली की खपत के बारे में भी जानना जरूरी है

जान लीजिए AC चलाने का सही तरीका क्या है, बिल भी कम और रूम भी ठंडा

AC का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होना सबसे सही है

तकरीबन 6 प्रतिशत बिजली की बचत भी करता है

तापमान 18 डिग्री सेल्सियस की बजाय 24 डिग्री सेल्सियस रखें

दरवाजों और खिड़कियों को पर्दों से ढक कर रखें

ऐसा करने से रूम की ठंडक भी कम नहीं होगी

Thanks for Reading. UP NEXT

घर में कहां रखनी चाहिए शू-रैक? कई बीमारियों का है कारण

View next story