15 दिन तक फ्रेश रहेंगे टमाटर, काम आएगा यह तरीका सभी के घरों में अक्सर सब्जियां खराब होने की शिकायत रहती है ऐसे ही टमाटर भी बहुत जल्दी खराब हो जाते है आज हम आपको ऐसा टिप्स बताएंगे जिससे घर में टमाटर फ्रेश रहेंगे इसके लिए सबसे पहले आप सभी टमाटर को धोकर पोंछ लें इसके बाद टमाटर को इस तरह रखें कि इसका डंठल ऊपर की तरफ हो अब किसी भी तरह की चिपकाने वाली टेप लें और इसे डंठल पर लगा दें टेप लगाते समय ध्यान रखें कि टेप लगाने पर डंठल का हवा के संपर्क से टूट जाए अगर टमाटर में डंठल ना हो तो आप डंठल वाली जगह पर गड्ढे पर टेप चिपका दें इस तरह से टमाटर यह 15 दिनों तक ताजा रहेंगे