अक्सर देखते है कि दूध उबलते समय बाहर निकल जाते है

जिसके कारण गैस पर कई तरह के दाग लग जाता है

आइए बताते है कि गैस पर लगे दूध के दाग कैसे साफ करें

कटोरी में एक चम्मच डिशवॉशर और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं

एक कपड़ा लेकर उसे गैस के चूल्हे पर अच्छे से रगडे से चूल्हा साफ हो जाएगा

एक चम्मच बेकिंग सोडा,नमक, और नींबू का रस एक कटोरी में मिलाएं

ब्रश की सहायता से बर्नर पर लगाएं और रगड़ें

लगभग 20 मिनट के लिए बिना धोए छोड़ दें उसके बाद पानी से अच्छे से धोले

दो से तीन ईनो के पैकेट लें और बर्नर पर डालकर रातभर छोड़ दें

इस सभी के माध्यम से आप गैस पर लगा दूध को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं