मिट्टी के मटकों में पानी ठंडा रहता है

अगर आप भी गर्मियों में मटके का पानी पीते हैं

आइए जानते हैं कि कितने दिन तक पी सकते हैं मटके में रखा पानी?

मटके का पानी हर दो दिन में बदलकर मटके को अच्छे से धोना चाहिए

अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो पानी में कीड़े हो जाते हैं

भले ही आप मटके को ढंककर रखते हो

लेकिन इसके बाद भी पानी में कीड़े हो जाते हैं

घड़े को हमेशा अंदर से धोना चाहिए

साथ ही पानी को हर दो दिन में चेंज करना चाहिए

सिर्फ 24 घंटे के लिए मटके में पानी रखें

Thanks for Reading. UP NEXT

रूह-अफजा की बोतल को फ्रिज में रखना चाहिए?

View next story