सिरदर्द होने पर क्या करें?

सिर दर्द को कम करने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करें

हेल्दी आहार का चुनाव करें

नाक में देसी घी डालने से सिरदर्द की परेशानी से मिलता है आराम

लौंग का तेल सिर पर लगाएं, इससे दर्द में आराम मिलेगा

अदरक का रस सिर पर लगाने से दर्द से मिलता है आराम

तुलसी के रस का सेवन करें, इससे सिरदर्द से राहत मिल सकता है

सिरदर्द होने पर सेब के ऊपर नमक डालकर खाएं

नींबू की चाय पीने से सिरदर्द से आराम मिलेगा

लौंग को पोटली में बांधकर सूंघें इससे भी सिरदर्द कम होगा