काले होंठ से कई बार लोगों को शर्मिंदगी महसूस होने लगती है

सर्दियों के मौसम में डार्क लिप्स की समस्या होना आम बात है

इससे बचने के लिए आप घर पर बनाएं ये स्क्रब

शहद और चीनी का लिप स्क्रब

इस मिश्रण को अपने होठों पर 10 मिनट तक मालिश करें

शुगर और वैसलीन को मिक्स कर लें और स्क्रब करें

ऑलिव ऑयल और चीनी का मिश्रण अपने होठों पर लगाएं

स्क्रब करने के बाद आप गुनगुने पानी से होठों को साफ करें

ओट्स का पाउडर और शहद का लिप स्क्रब बना कर यूज करें

भिगोए हुए बादाम और पिसी हुई चीनी का स्क्रब बना कर 10 मिनट तक होठों पर लगाएं.