Holi 2022: इस होली पर चुनें घर पर बनें नेचुरल रंग

इस बार केमिकल भरे रंग नहीं प्राकृतिक रंग चुनें

इन्हें घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है

संतरे के छिलके को धूप में खूब सुखाएं

इसी तरह चुकंदर को भी घिसकर धूप में खूब सुखा लें

लाल गुलाब की पत्तियों के साथ भी ऐसा ही करें

अब जैसा रंग चाहिए उसे मिक्सर में महीन पीस लें

अब इसे छान लें और हो गया सूखा रंग तैयार

इसमें कुछ मात्रा में मैदा मिलाएं ताकि रंग चिकना हो जाए

गीले रंग के लिए पालक और हरे पत्ते पीसकर छानकर पीने में मिलाएं

ऐसे इस बार प्राकृतिक रंगों के साथ मनाएं सेफ होली