40 सालों से अपना दांया हाथ खड़ा किए हुए हैं ये साधु



सोशल मीडिया पर वायरल है ये तस्वीर



ये साधु घंटे या दिनों से नहीं बल्कि 40 सालों से हवा में किए हुए हैं हाथ



हिस्टोरिक वैदिक नाम के अकाउंट से शेयर की गई है एक पोस्ट



पोस्ट में बाबा का नाम बताया गया है- अमर भारती



साल 1973 से अमर भारती का दाहिना हाथ हवा में है



हवा में रहने की वजह से भारती का सूख गया है हाथ



जाने माने साधु हैं अमर भारती



कुंभ मेले और महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रमों में अक्सर दिखते हैं



भगवान शिव की सेवा में समर्पित रहने के लिए अमर भारती ने लिया है ऐसा फैसला