2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार ने अपनी जगह बनाई

हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था



आइए जानते हैं गुजरात में किस पार्टी के कितना वोट शेयर रहा

कांग्रेस को कुल 40 सीटें मिलीं और वोट प्रतिशत 43.90% रहा



बीजेपी को कुल 25 सीटें मिलीं है. वोट प्रतिशत 42.99% रहा



आप का वोट प्रतिशत केवल 1.10% रहा

अन्य की सिर्फ 3 सीट रही जो केवल 10.40 फीसदी रहा



इस साल कांग्रेस को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिला है



कांग्रेस हिमाचल में बीजेपी सरकार से 15 सीटों से जीती

कांग्रेस हिमाचल में बीजेपी सरकार से 15 सीटों से जीती

Image Source: PTI

यह जीत राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के बिना हासिल की गई बड़ी जीत है



Thanks for Reading. UP NEXT

Gujarat Assembly Election 2022: टॉप 10 हाई प्रोफाइल सीट

View next story