गुड़हल के फूल का इस्तेमाल से सेहत, और सौंदर्य दोनों को बढ़ाया जा सकता है.

गुड़हल का फूल लाल, गुलाबी,सफेद, पीला समेत कई रंगों में पाया जाता है.



इस फूल में राइबोफ्लेविन,नियासिन जैसी विटामिन के साथ विटामिन सी भी मौजूद है.



गुड़हल के फूल की चाय बनाकर पीना लाभ पहुंचाता है.



हार्ट डिजीज और ब्लड प्रेशर से बचने के लिए गुड़हल के फूल का चाय पिया जाता है.



इसके चाय से पीरियड का फ्लो सुधरता है.



प्रेग्नेंट महिलाएं इसकी चाय न पिएं.



गुड़हल की चाय ब्रेन टॉनिक की तरह होता है.



मेमोरी लॉस, एंग्जाइटी और पैनिक अटैक में इसकी चाय से फायदा मिलेगा.



खुजली,सूजन,जलन हो, वहां गुड़हल फूल का पेस्ट बनाकर लगाएं.



पिंपल होने पर इस फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.



गुड़हल के फूल बालों को झड़ने से रोकते हैं.