सोशल मीडिया पर लव के रिएक्ट के लिए दिल वाली इमोजी का प्रयोग होता है

कभी आपने सोचा है कि क्या सच में इंसान का दिल इसी आकार का होता है

जिस दिल का इस्तेमाल हम प्यार के निशानी के लिए करते हैं

वो असल में एक पौधे के बीज से आया है

ये पौधा सिल्फियम का था

यूनानी इतिहासकार हेरोडोटस ने इसका जिक्र अपनी किताब में किया है

इस पौधे के बीजों का इस्तेमाल गर्भनिरोधकर के तौर पर किया जाता था

इमोजी में प्रयोग होने वाले दिल से इंसान का दिल बिल्कुल अलग है

ये डिजाइन कई सदियों से दिल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है

इस डिजाइन की लोकप्रियता को लेकर कई कहानियां बताई जाती हैं