छोटे बच्चे हर छोटी छोटी बात पर आंसू बहाते हैं

पर नवजात बच्चे पैदा होने पर बिना आंसू के रोते हैं

क्या आपने कभी गौर किया है, जानिए इसका कारण

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार नवजात बच्चा पैदा होते ही नई दुनिया में आता है

नवजात बच्चे के शरीर में टियर डक्ट डेवलप नहीं होते हैं

नवजातों के शरीर में उतना पानी भी नहीं होता है जो आंसू के रूप में निकालें

हालिया पैदा बच्चे की आंख में केवल इतना पानी होता है कि आंखें नम रह सके

पैदा होने के चार से पांच हफ्ते बाद बच्चे की आंखों में टियर डक्ट बनने शुरू होते हैं

सिर्फ रोना ही नहीं नवजात बच्चों के शरीर में पसीना भी नहीं आता है

नवजात बच्चों के शरीर में पसीने की ग्रंथियां भी डेवलप नहीं होती है