आज के समय में यूरिक एसिड की बीमारी लोगों में कॉमन बन गई है

जिसके कारण कई प्रकार की पुरानी बीमारियां जन्म ले लेती हैं

पानी का कम सेवन और कैलोरी का अधिक सेवन से यूरिक एसिड शरीर में बढ़ जाती है

यूरिक एसिड शरीर में एक गंदगी की तरह जमा हो जाता है

कई बार ऐसा भी होता है कि यूरिक एसिड एक क्रिस्टल का रूप ले लेता है

जिसके कारण जोड़ों में दर्द की समस्या होने लगती है

गाउट- यह एक गठिया का रूप होता है

ऐसे में शरीर के जोड़ों में दर्द होने लगता है

किडनी की समस्या-   डिसीज किडनी को नुकसान पहुंचाती है

उसके साथ ही उन्हें काम करने से रोकती है.