अस्थमा की बीमारी ज्यादातर धूल-मिट्टी और प्रदूषण से होती है

कई बार फूल के पराग कण और फूलों की खुशबू से भी अस्थमा हो सकता है

सिगरेट का धुआं भी अस्थमा को बढ़ावा देता है

घर के अंदर की नमी और फफूंद अस्थमा का कारण बन सकती है

जानवरों के बाल और पंख भी अस्थमा के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं

जीन्स के कारण से भी अस्थमा हो सकते हैं

ठंडी हवा और मौसम में बदलाव से अस्थमा के अटैक बढ़ सकते हैं

ज्यादा कसरत करने से भी अस्थमा के लक्षण बढ़ सकते हैं

कुछ रसायनों और गंधों से अस्थमा की बीमारी हो सकती है

मानसिक तनाव और चिंता भी अस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं