आइये जानते हैं कैसे करें हेयर फॉल कंट्रोल

दही और बेसन को मिक्स करके लगाएं

साथ में थोड़ा सा नींबू का रस लगा सकतें है

बालों को गुनगुने पानी से धोकर अच्छी तरह शैंपू कर लें

हेयर रिबॉन्डिंग ज्यादा ना करें

सरसों या नारियल तेल से मालिश करना फायदेमंद होता है

बालों में ज्यादा केमिकल्स यूज करने से बचें

पॉल्यूशन से बचने के लिए बालों को कवर करें

खान-पान का रखें ख्याल

हर रोज योगा करें और स्ट्रेस ना लें