ऐसे पता करें असली और नकली रसगुल्ले में फर्क

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/flavoured_food_by_anjali

रसगुल्ला भारतीय उपमहाद्वीप की एक रसीली मिठाई है जो बहुत ही लोकप्रिय है

Image Source: Instagram/cooking_with_tripti

यह छेना और सूजी के आटे के गेंद के आकार के गोले से बनाया जाता है

Image Source: Instagram/anitasaini3089

इसे शक्कर से बने हल्के मीठे रस में पकाया जाता है

Image Source: Instagram/foodies_king_vlog

लेकिन कई बार हलवाई की दुकान से खरीदने पर यह मिठाई नकली भी आ जाती है

Image Source: Instagram/iamfoodieabhi

आइए जानते है की कैसे पता करे की असली और नकली रसगुल्ले में क्या फर्क होता है

Image Source: Instagram/vegtadkaofficial

असली और नकली रसगुल्ले को उसके रंग, खुशबू, बनावट से पता चल सकता है

Image Source: Instagram/swasth_kitchenby_swati

असली रसगुल्ला नर्म, स्पंजी होता है और निचोड़ने पर वापस सिकुड़ जाता है

Image Source: Instagram/thepsychologicalfoodie

नकली रसगुल्ला सख्त, दानेदार हो सकता है और दबाने पर टूट सकता है

Image Source: Instagram/foodiejabalpuriya

असली रसगुल्ले से दूध जैसी प्राकृतिक खुशबू आती है

Image Source: Instagram/_foodiedilse

नकली रसगुल्ले से कृत्रिम और खराब गंध आ सकती है

Image Source: Instagram/yummyyy.y