सर्दी के मौसम में भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

घर के अंदर बिस्तर और कंबलों में ज्यादा देर तक न रहें

Image Source: FREEPIK

अगर आप रोजाना नहीं नहाते है तो शरीर में डेड स्किन सेल्स गंदगी और पसीना इकट्ठा हो जाता है

Image Source: FREEPIK

दही छाछ फ्रिज का पानी आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स से बचें क्योंकि ये शरीर के तापमान को प्रभावित करते हैं

Image Source: FREEPIK

बहुत ज्यादा गर्म पानी से न नहाए इससे त्वचा का प्राकृतिक मॉइस्चर कम होने लगता है

Image Source: FREEPIK

इस मौसम में सनस्क्रीम का प्रयोग करें जो त्वचा को सूरज से निकलने वाली UV किरणों से सुरक्षित रखती है

Image Source: FREEPIK

सर्दियों में सोते समय मोजे न पहने इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है

Image Source: FREEPIK

सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है

Image Source: FREEPIK

कानों को ढककर रखें इससे फ्रॉस्टबाइट और संक्रमण से बचाव होता है

Image Source: FREEPIK

ठंड के मौसम में ज्यादा मीठा खाने से वजन बढ़ सकता है और ब्लड शुगर की समस्या हो सकती है

Image Source: FREEPIK