सर्वाइकल की समस्या हड्डियों से जुड़ी है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

ज्यादातर ये बीमारी गलत पोजीशन में सोने से होता है

Image Source: freepik

ये अन्य कई कारणों से हो सकता है

Image Source: freepik

आइए आपको बताते हैं कि इसके लक्षण क्या है

Image Source: freepik

सिर का दर्द- ये हल्के दर्द से लेकर तेज हो सकता है

Image Source: freepik

गर्दन को हिलाने पर गर्दन में से हड्डियों के टिडक्ने के जैसी आवाज का आना।

Image Source: freepik

हाथ, बाजू और उंगलियों में कमजोरी महसूस होना या उनका सुन्न हो जाना

Image Source: freepik

व्यक्ति को हाथ और पैरों में कमजोरी के कारण चलने में समस्या होना और अपना संतुलन खो देना

Image Source: freepik

गर्दन हिलाने में परेशानी होती है

Image Source: freepik

कंधों में अकड़न महसुस होता हो.

Image Source: freepik