कॉम्बिनेशन स्किन का मतलब है मिश्रित या दोहरी प्रकृति की त्वचा

इस कंडीशन में त्वचा ऑयली और ड्राई दोनों होती है

ऐसी स्किन टाइप के लोगों को सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है

इन स्टेप्स को फॉलो करें

ऐसा फेस वॉश चुनें जो ऑयल और ड्राईनेस को बैलेंस करें

अल्कोहल फ्री टोनर का यूज करें

दो अलग-अलग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, एक लाइटवेट और दूसरा ड्राई स्किन के लिए

रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

हफ्ते में एक बार त्वचा का एक्सफोलिएशन करना चाहिए

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए स्पेशल मास्क उपलब्ध हैं