कई लोगों के सोते समय मुंह से लार गिरती है

मुंह से लार गिरने की प्रक्रिया को sialorrhea कहा जाता है

यह समस्या ज्यादातर बच्चों में होती है

लेकिन कई बड़े लोगों को भी लार गिरने की समस्या होती है

मुंह से लार गिरने के कई कारण हो सकते हैं

साइनस इंफेक्शन के कारण मुंह से लार निकलने लगती है

पेट में गैस होने के कारण भी सोते समय लार गिरती है

हमारे गले की पीछे एक टॉन्सिल्स नाम की ग्रंथी मौजूद होती है

कई बार इस ग्रंथी में सूजन आने के कारण लार गिरने लगती है

कुछ खाने की चीजों या दवाइयों से एलर्जी होने के कारण भा लार गिरने लगती है.