तापसी पन्नू की तरह आप भी कर सकते हैं एरियल योगा

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

एरियल योगा पारंपरिक योगा का एक नया मोड़ है, इसमें शरीर को सहारा देने के लिए झूले की मदद ली जाती है

Image Source: freepik

चलिए जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं घर पर एरियल योगा

Image Source: freepik

एरियल योगा के लिए सुरक्षित और खुली जगह पर झूले को कमर की ऊंचाई पर लगाएं

Image Source: freepik

वार्मअप करना ना भूलें, हल्के स्ट्रेच और कैट-काउ, डाउनवर्ड डॉग और चाइल्ड पोज जैसे योगासन करें

Image Source: freepik

एरियल योगा के कुछ बनियादी पोज

Image Source: freepik

बैठी हुई मुद्रा – हैमक में झूले की तरह बैठ जाएं और अपने पैरों को लटकने दें

Image Source: freepik

तारे की मुद्रा - बैठी हुई मुद्रा से पीछे की ओर झुकें, अपने पैरों को हैमक के अंदर लाएं और अपने हाथों को फैलाएं

Image Source: freepik

ककून की मुद्रा - हैमक में पीठ के बल लेट जाएँ और उसे अपने शरीर के चारों ओर ककून की तरह लपेट लें

Image Source: freepik

कूल डाउन – आखिर में फर्श पर हल्के स्ट्रेच करें. तनाव को दूर करने और स्थिर रहने की किशिश करें

Image Source: freepik