बिना टेस्ट के प्रेग्नेंसी का ऐसे लगाएं पता

प्रेग्नेंसी बिना टेस्ट के घर पर भी चेक की जा सकती है

आमतौर पर प्रेग्नेंसी के पांचवें या छठे हफ्ते में ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं

प्रेग्नेंसी के दौरान पीरियड्स रुक जाते हैं

मतली और उलटी की समस्या होती है, शरीर में दर्द और ऐंठन होती है

बार-बार पेशाब जाने की इच्छा महसूस होती है

मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन होने लगते हैं

सामान्य से अधिक भूक लगने लगती है

ब्रेस्ट साइज में बदलाव होता है और टेंडरनेस होती है

दिन भर बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगती है