खाने में टमाटर का यूज तो होता ही है

क्या कभी चेरी टोमेटो खाएं है?

इनका इस्तेमाल पिज्जा और सलाद में होता है

यह टमाटर आम टमाटरों से अलग होते हैं

इनका साइज छोटा बिल्कुल चेरी जैसा होता है

ये टमाटर लाल के अलावा भी कई रंगों में मिलते हैं

ये छोटे टमाटर काफी रसीले और खट्टे-मीठे होते हैं

आप इसे अपने बोरिंग सलाद में यूज कर सकते हैं

इन टमाटरों को आप पास्ता में भी डाल सकते हैं

इन टमाटरों को नॉर्मली ग्रिल करके या डिप बनाकर भी खा सकते हैं