क्या किडनी के मरीज खा सकते हैं ड्रैगन फ्रूट? किडनी के मरीजों को अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहना पड़ता है उन्हें कई प्रकार के खाद्य पदार्थों को बिल्कुल न खाने की सलाह दी जाती है ड्रैगन फ्रूट भी इनमें से एक फल है जिसे लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन रहता है अगर आपको भी किडनी की समस्या है तो आपका पोटैशियम लेवल कंट्रोल होना चाहिए इसका लेवल ज्यादा होने से शरीर से ज्यादा पोटेशियम बाहर नहीं निकल पाता है जिससे खून में पोटैशियम का स्तर बढ़ सकता है यह हृदय संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है किडनी के मरीजों को ड्रैगन फ्रूट, खरबूजा, तरबूज, थाई कद्दू, अमरूद आदि से बचना चाहिए इसके अलावा संतरा, पपीता, डूरियन, मीठी इमली, एवोकाडो और स्ट्रॉबेरी आदि भी नहीं खाने चाहिए