जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं

आए दिन उनकी जिम लुक की फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

आइए जानते हैं जान्हवी के फिटनेस सीक्रेट जो आप भी फॉलो कर सकते हैं

जाह्नवी कपूर शुगर और जंक फूड से हमेशा दूर रहती हैं

ब्रेकफास्ट में जाह्नवी अंडे, ब्राउन ब्रेड और डबल टोंड मिल्क लेना पसंद करती हैं

लंच में ब्राउन राइस, सब्जियां, चिकन सेंडविच और सलाद शामिल करती हैं

वहीं जाह्नवी रात के खाने में सूप ग्रिल्ड फिश और दाल खाती हैं

जिम में जाह्नवी कार्डियो और वेटलिफ्टिंग ज्यादा करती हैं

अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए जाह्नवी डांस योग और पाइलेट्स भी करती हैं

इसके साथ ही जाह्नवी जॉगिंग और स्विमिंग भी अपनी फिटनेस रेजीम में इंक्लूड करती हैं