भांग का पत्ता नशीला होता है

लेकिन भांग के पत्ते में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं

जो शरीर के लिए कई तरीके से फायदेमंद होते हैं

भांग की पत्ती को पीसकर कान में 2 से 3 बूंद डालने से सिरदर्द से छुटकारा मिलता है

भांग की पत्तियां डाइजेशन को ठीक करने में फायदेमंद होती है

खाली पेट भांग की पत्तियां चबाने से डाइजेशन अच्छा होता है

इसके अलावा भांग की पत्तियां स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिला सकती है

इसके लिए पत्तियों को पीसकर पिंपल्स, एक्ने वाली जगह पर लगाएं

खांसी की समस्या में भी भांग की पत्तियों का सेवन किया जा सकता है

साथ में स्ट्रोक की समस्या में भी ये पत्तियां फायदेमंद हैं.