भुट्टे का सेवन हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है

खासकर बारिश के मौसम में लोग भुने भुट्टे खाना बहुत पसंद करते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं भुट्टे के मीठे होने की पहचान कैसे करें

भुट्टे की भूसी को देखकर ताजे भुट्टे की पहचान करें

अगर भुट्टे की भूसी भूरे रंग की हो गई है, तो भुट्टा फ्रेश नहीं हैं

डार्क पिंक कलर की भूसी ताजे भुट्टे की होती है

भुट्टे को सूंघ कर भी आप भुट्टे की फ्रेशनेस का पता लगा सकते हैं

भुट्टे के दाने दबाने पर अगर दाने आसानी से दब रहे हैं

ऐसे में भुट्टा फ्रेश और मीठा होगा

भुट्टे के दाने अगर बहुत टाइट हैं, तो भुट्टा सूख गया है.