कई बार किचन में रखें राशन जैसे आटा, चावल में घुन लग जाते हैं

घुन डिब्बे में बंद रखे सामान पर लगता है जो ज्यादा मात्रा में स्टोर होता है

घुन एक प्रकार के छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जो चावलों में भर जाते हैं

इनसे चावलों को बचाने के लिए फॉलो करें यह टिप

इसके लिए आपको चाहिए खाने में यूज होने वाला हींग

हींग को एक कपड़े में बांधकर पोटली बना लें

इस पोटली को आप चावल के डिब्बे में रख दें

हींग की तेज गंध से कीड़े दूर भागते हैं

ध्यान रखें कि पोटली को दो-तीन लेयर में लपेटकर रखें

नहीं तो हींग की महक चावलों में भी आ सकती है