सोया चंक्स को हम सोयाबीन नगेट्स या सोया मीट भी कहते हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

चाइनीज डिश से लेकर कबाब बनाने तक हम सोया चंक्स और सोया ग्रेन्यूल्स का इस्तेमाल करते हैं

Image Source: _.eatfirst._

इसमें भरपूर मात्रा मे प्रोटीन पाया जाता है

Image Source: foodiesfood_court

आइए हम आपको बताते हैं सौ ग्राम सोया चंक्स में कितना प्रोटीन होता है

Image Source: mykitchennndiary

100 ग्राम सोया चंक्स में 52 ग्राम प्रोटीन होता है

Image Source: the_art_of_cookinggg

यह शाकाहारी खाने वालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है

Image Source: time4cook_

सिर्फ प्रोटीन ही नहीं इसमें कई अन्य तरह के पोषक तत्व भी पाये जाते हैं

Image Source: howtocookthatwithsandy

जैसे फाइबर,आयरन और कैल्शियमल पाया जाता है

Image Source: nomm.nomsss

सोया चंक्स खाने के कई फायदे जैसे इसमे फैट का लेवल बहुत कम होता है

Image Source: therawtextures

यह कोलेस्ट्रॉल मुक्त होता है

Image Source: time4cook_