बहुत से लोगों को नाखून चबाने की आदत होती है

मगर इनमें कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं जो हमें बीमार बना सकते हैं

एक रिसर्च के अनुसार हमारे नाखून के नीचे 32 तरह के बैक्टीरिया होते हैं

यहीं नहीं बल्कि 28 अलग-अलग तरह के फंगस भी पाए जाते हैं

लम्बे नाखूनों में स्टेफ ऑरियस नाम का बैक्टीरिया भी पाया गया है

इस बैक्टीरिया से स्किन में इंफेक्शन फैलता है

ये बैक्टीरिया नाखूनों में गंदगी जमा होने के कारण पनपते हैं

जो खाने के जरिए पेट में पहुंच कर कई बीमारियों का कारण बनते हैं

इन बैक्टीरिया की वजह से उल्टी और दस्त की भी समस्या हो सकती है

इसलिए हमें समय-समय पर नाखून काट लेना चाहिए