चाय पीने से किन लोगों को होती है गैस

बहुत से लोग दिन की शुरुआत चाय से करते हैं

आइए जानें कि किन लोगों को चाय पीने से गैस होती है

चाय पीने से गैस की समस्या उन लोगों को हो सकती है

जो लोग सुबह खाली पेट चाय पीते हैं

चाय में कैफीन होता है,जो पेट में गैस बढ़ा सकता है

जो लोग कड़क चाय पीते हैं,उन्हें गैस की की समस्या हो सकती है

सुबह चाय पीने से अल्सर और एसिडिटी हो सकते हैं

एक या दो कप चाय सामान्य है ज्यादा चाय पीने से गैस हो सकती है

महिलाओं में नींद की कमी और चिड़चिड़ापन बढ़ सकती है