घी और खजूर दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद है

आइए जानते हैं किन लोगों को घी के साथ खजूर खाना चाहिए

जो लोग अपने कम वजन से परेशान हैं

उन लोगों को घी के साथ खजूर खाना चाहिए

खजूर के सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है

साथ में शरीर की कमजोरी दूर होती है

खजूर के साथ घी का सेवन करने के लिए आप खजूर का हलवा खा सकते हैं

इसके अलावा घी और खजूर को दूध में उबाल लें

आप चाहे तो खजूर का शेक भी बना सकते हैं

खजूर शेक पीने से वजन तेजी से बढ़ता है.