गर्मियों में मटके यानी घड़े का पानी पीने का प्रचलन बढ़ जाता है

क्योंकि ये पानी को प्राकृतिक तौर पर ठंडा रखता है और सेहत के लिए अच्छा भी होता है

लेकिन कुछ लापरवाही के कारण इससे नुकसान का खतरा भी बढ़ जाता है

आइए जानते हैं कि क्या मटके के पानी से भी बिगड़ती है तबीयत?

ज्यादा समय तक मटके में पानी भरकर रखना बीमारी का कारण बन सकता है

ऐसा करने से टाइफाइड और कालरा का खतरा बढ़ जाता है

इसके अलावा डायरिया और पेट में इंफेक्शन भी हो सकता है

इन बीमारियों से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

हर दिन मटका धो कर नया पानी भरें

मटके और सुराही को हमेशा ढक कर रखें