ड्रैंडफ की समस्या से आजकल बहुत लोग परेशान हैं

ज्यादातर ये समस्या सर्दियों के मौसम में होती है

लेकिन कई लोग गर्मियों में भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं

कई लोगों का मानना है कि तेल लगाने से ड्रैंडफ कम होती है

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है

तेल लगाने से डैंडफ और बढ़ सकता है

तेल लगाने से मलेसेजिया नामक यीस्ट स्कैल्प में बढ़ता है

जो डैंड्रफ का कारण होता है

इसके अलावा डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं

जिनमें से एक स्कैल्प की सही से सफाई करना भी है.