किन बीमारियों का नहीं है कोई इलाज?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: pixels

कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जिनका कोई इलाज तो नहीं है पर नाम सुनते ही हंसी आ जाती है

Image Source: pixels

जैसे बुजुर्ग होने की बीमारी या मिस्ड काल की बीमारी, इन बीमारियों से बचने का कोई इलाज नहीं है

Image Source: pixels

अब कुछ ऐसी बीमारियों की बात करते हैं जिनका कोई इलाज नहीं है

Image Source: pixels

HIV एड्स जिसका कोई स्थाई इलाज नहीं है, चाहे आप कितनी भी थेरेपी लें, ये बीमारी आपके साथ हमेशा रहेगी

Image Source: pixels

दूसरी बीमारी है मस्क्यूलर डिस्टॉफी यह एक जेनेटिक बीमारी है, जो मांसपेशियों की शक्ति को कम कर देती है

Image Source: pixels

पार्किसन रोग ये एक न्यूरोलोजिकल बीमारी है इसका कोई इलाज नहीं है व्यायाम करने से इसका प्रभाव कम हो सकता है

Image Source: pixels

सिकल सेल एनीमिया- यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें रक्त का लाल कण सामान्य रूप से विकसित नहीं होता है

Image Source: pixels

अल्जाइमर रोग- यह याददाश्त से जुड़ी हुई बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है

Image Source: pixels

ये जरूर ध्यान रखे कि हंसी और सकारत्मकता सबसे अच्छी दवाई है

Image Source: pixels