बच्चों के दांत और मसूड़े बहुत नाजुक होते हैं

इसके अलावा छोटे बच्चे मीठी चीजें खाना भी पसंद करते हैं

जिससे कैविटी होने का खतरा रहता है

ऐसे में बच्चों की ओरल हेल्थ का ख्याल रखना बहुत जरूरी है

सही टूथब्रश का चुनाव करना भी बहुत जरूरी होता है

छोटे बच्चों के लिए सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला ब्रश खरीदें

जिससे बच्चों के दांत और मसूड़ें बिना नुकसान के साफ हो

छोटे बच्चों के लिए ज्यादा बड़ा टूथब्रश न लें

छोटा ही टूथब्रश लें ताकि टूथब्रश बच्चों के मुंह में आसानी से जा सके

इसके अलावा 6 महीने से छोटे बच्चों के लिए सिलिकॉन ब्रश लें.