हरतालिका तीज 18 सितंबर 2023 को है. इसके अगले

हरतालिका तीज 18 सितंबर 2023 को है. इसके अगले दिन से गणपति उत्सव शुरू हो जाता है.

ABP Live
हरतालिका तीज व्रत में शिव परिवार की विधि विधान से पूजा

हरतालिका तीज व्रत में शिव परिवार की विधि विधान से पूजा करने पर पति की लंबी आयु और खुशहाली का वरदान मिलता है.

ABP Live
हरतालिका तीज में फुलेरा का विशेष महत्व है, मान्यता है इसके

हरतालिका तीज में फुलेरा का विशेष महत्व है, मान्यता है इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.

ABP Live
जहां शिवलिंग होता है वहां जलाधारी जरुरी होती है लेकिन हरतालिका

जहां शिवलिंग होता है वहां जलाधारी जरुरी होती है लेकिन हरतालिका तीज व्रत की पूजा में जलाधारी की जगह फुलेरा बांधा जाता है.

ABP Live

फुलेरा यानी फूलों से बनी माला का मंडप. इसके नीचे ही मिट्‌टी के शिव-पार्वती की स्थापना कर पूजा करने का विधान है.

ABP Live

फुलेरा में 5 मालाएं होनी चाहिए. पौराणिक मान्यता अनुसार ये पांचों मालाएं शिव जी की पांच पुत्रियों का प्रतीक होती हैं.

ABP Live

फुलेरा की 5 मालाएं शिव की पांच नाग कन्या जया, विषहरा, शामिलबारी, देव और दोतली का प्रतीक हैं.

ABP Live

मान्यता है फुलेरा बांधकर पूजा करने से पार्वती जी बहुत प्रसन्न होती हैं और व्रती को सदा सुहागवती रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ABP Live