हरतालिका तीज 18 सितंबर 2023 को है. हर साल भाद्रपद
माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर ये त्योहार मनाया जाता है.


भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 17 सितंबर को सुबह 11.8
मिनट से 18 सितंबर 2023 को सुबह 12.39 तक रहेगी.


हरतालिक तीज पर शाम से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक पूजा
का विधान है. कुछ जगह सुबह भी शंकर-पार्वती का पूजन होता है.


इस साल हरतालिका तीज पर पूजा के लिए सुबह 06.07 से
सुबह 08.34 का शुभ मुहूर्त है. इस दिन चार प्रहर की पूजा होती है.


हरतालिका तीज पर शाम को पहली पूजा शाम 06.23 से होगी.
दूसरी पूजा रात 12.10, तीसरी पूजा 03.12 बजे होगी.


चौथे प्रहर की पूजा 19 सितंबर को सुबह 06.08 के बाद करें.
इस दिन रात्रि जागरण कर पूजन किया जाता है.


हरतालिक तीज पर स्त्रियां 24 घंटे का निर्जला व्रत कर पति की
दीर्धायु की कामना करती हैं. देवी पार्वती ने इस व्रत को किया था.


हरतालिका तीज के दिन पूजा स्थान पर फुलेरा बांधकर उसके नीचे
मिट्‌टी के शंकर-पार्वती स्थापित करें.


चारों प्रहर में शंकर जी का अभिषेक, आरती करें. भोग लगाएं. फिर
अगले दिन आखिरी पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन कर दें.