हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का क्राउन जीत लिया है

हरनाज़ संधू ने 21 साल की उम्र में ये खिताब जीत है

हरनाज़ संधू पंजाब की रहने वाली हैं

21 सालों के सूखे को खत्म करते हुए हरनाज़ संधू ने ये ताज है

ये ताज जीतकर हरनाज़ ने किसी को गौरवान्वित कर दिया है

इस दौरान हरनाज काफी इमोशनल भी दिखाई दीं

क्राउज जीतने के बाद हरनाज़ ने अपना पहला रिएक्शन जारी किया है

इस दौरान हरनाज़ ने भगवान का शुक्रिया भी अदा किया

हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं और वो एमए की पढ़ाई कर रही हैं

संधू ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है