पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू इन दिनों रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर चर्चा में बनी हैं

इसी साल की शुरुआत से ही हारनाज और वीर पहाड़िया के डिटिंग को लकेर अटकलें लगाई जा रही हैं

अब मिस यूनिवर्स ने वीर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर इसे और हवा दे दी है

दअसल वीर ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं

इस फोटो को शेयर करते हुए इन्होंने क्रिप्टिक कैप्शन दिया

वीर ने लिखा इस समाज में आप या तो एक नाम हैं या एक नंबर

वहीं इस पोस्ट पर हरनाज नें कमेंट कर लिखा जंगल में केवल एक ही राजा है

हरनाज के इस कमेंट के बाद उनकी डेटिंग को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं

हरनाज से पहले सारा अली खान संग भी वीर का नाम जुड़ चुका है

बता दें कि वीर पहाड़िया अक्षय की फिल्म स्काई फोर्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं